Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, संक्रमण दर 25 प्रतिशत के पार

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 509 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 25 प्रतिशत से पार चली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, संक्रमण दर 25 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 509 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 25 प्रतिशत से पार चली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। जबकि संक्रमण की दर 26.54 प्रतिशत रही।

विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 मामले सामने आए थे। यह पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।

राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 26,533 है।

विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,064 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 1,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी थी।

इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 293 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 18.53 प्रतिशत रही थी।

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Exit mobile version