Site icon Hindi Dynamite News

बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, मीटर लगाने के नाम पर धनउगाही का आरोप

महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र में मीटर लगाने के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा मीटर नहीं लगाया गया। अब उपोक्ता से पैसों की डिमांड की जा रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, मीटर लगाने के नाम पर धनउगाही का आरोप

घुघली (महराजगंज): एक तरफ जहां घुघली में बिजली विभाग द्वारा सहज जनसेवा केंद्र के उदघाटन और बिजली बिल जमा कराने की कवायद तेज चल रही है वहीं प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उपभोक्ता का मीटर नहीं लगाने का मामला प्रकाश में आया है।

बता दें कि घुघली क्षेत्र के रामपुर बलडिहा निवासी रंजीत पुत्र दीनानाथ ने चार महीने पहले खराब मीटर को बदलकर दूसरा मीटर लगाने के लिए विभाग के जेई व एसडीओ को प्रार्थना पत्र दिया था।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से रंजीत ने कहा कि सुनवाई न होने पर पुनः दस अप्रैल को इसकी शिकायत की।

एसडीओ और जेई द्वारा मीटर चेक करने के लिए कर्मचारी को भेजा गया।

मीटर चेक कर कर्मचारी ने नो डिस्प्ले की रिपोर्ट लगा दी। उपभोक्ता रंजीत को महराजगंज जाने को कहा गया।

रंजीत ने महराजगंज कार्यालय पर विभागीय अधिकारियों को दी जिस पर कार्यालय में तैनात चंदन दूबे ने बताया कि दो से तीन दिन में मीटर लग जाएगा।

एक व्यक्ति महराजगंज से मीटर चेक करने पुनः आया और पैसों की डिमांड की।

आज 19 मई हो गई लेकिन अब तक मीटर नहीं लगाया गया है। 

Exit mobile version