नई दिल्लीः आज दोपहर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों और कई विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा के बाद पैदा हुए हालात, आर्थिक मंदी तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है।
कांग्रेस द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, भाकपा के डी राजा, रालोद के अजित सिंह तथा कई अन्य नेता शामिल हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जिन दलों को बुलाया गया था, उनमें समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और बहुजन समाज पार्टी भी शामिल थे, लेकिन ये चारों ही दल बैठक में नहीं पहुंचे हैं।