Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: कांग्रेस नेताओं ने Prabhat Pandey के परिवार से की मुलाकात, पिता को सौंपा इतने रुपये का चेक

कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को प्रभात पांडेय के पिता को सौंपा चेक। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: कांग्रेस नेताओं ने Prabhat Pandey के परिवार से की मुलाकात, पिता को सौंपा इतने रुपये का चेक

गोरखपुरः कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को गोरखपुर स्थित प्रभात पांडेय के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने प्रभात के पिता दीपक पांडेय को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा घोषित आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रभात पांडेय के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी। प्रभात की बहन की पढ़ाई से लेकर कन्यादान तक की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है। कांग्रेस इस बात के लिए संकल्पित है कि स्वर्गीय प्रभात का परिवार कांग्रेस का परिवार है। पूरी पार्टी उनके साथ है।

कई नेता मौजूद रहे 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कई छोटे-बड़े कांग्रेसी नेता वहां मौजूद थे। इसमें पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम,पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, आलोक प्रसाद, केशवचन्द्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर की अध्यक्ष निर्मला पासवान, महिला अध्यक्ष शहला आहरारी एवं जनपद बस्ती एवं सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल हैं। 

बता दें कि कुछ दिन पूर्व मृतक के परिजनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बात की थी। उधर, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि प्रभात की मौत से पार्टी को छति हुई है। कांग्रेस का भारी नुकसान हुआ है। प्रभात पार्टी के बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता था। पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है। 

प्रभात की बहन की पढ़ाई खर्चा उठाएगी कॉन्ग्रेस

प्रभात की बहन की पढ़ाई से लेकर कन्यादान तक का खर्च कांग्रेस उठाएगी। साथ ही परिवार का पूरा खर्च भी पार्टी उठाएगी। उन्होंने  कहा कि राहुल गांधी ने भी फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। 

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा स्तरहीन पार्टी है। प्रभात के दाह संस्कार के दिन श्मशान घाट पर जिस तरह का उत्पात भाजपा के लोगों ने मचाया उसकी हमलोग घोर निंदा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि उस दिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को जिस तरह घाट पर रोका गया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उस दिन हमारे बहुत से कार्यकर्ता घायल हुए थे।
 

Exit mobile version