Site icon Hindi Dynamite News

Julana Vidhansabha Seat: पहलवानी के बाद राजनीति में विनेश फोगाट का डंका, सालों बाद कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाती दिख रही है, लेकिन जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने बाजी मार ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Julana Vidhansabha Seat: पहलवानी के बाद राजनीति में विनेश फोगाट का डंका, सालों बाद कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

Julana Election Result: हरियाणा (Haryana) में वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा की चर्चित सीट जुलाना के नतीजे दोपहर में ही सामने आ गया हैं। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है। चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी को हराया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जुलाना (Julana) विधानसभा सीट पर मतगणना के दौरान छह चरणों तक विनेश फोगाट पीछे थीं, लेकिन सातवें चरण से बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट पहले नंबर पर आ गईं और अंत में जीत हासिल की। विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले। योगेश बैरागी को 59065 मत मिले। सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले। विनेश फोगाट ने 6015 वोटों से जीत हासिल की। इस सीट पर तीसरे स्‍थान पर इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lokdal) के उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर रहे।

फोगाट ने कब ली थी सदस्यता
इसी साल 2024 में पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने भारत लौटने के बाद बीती 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। फिर कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना विधानसभ सीट से विनेश फोगाट को अपना उम्मदीवार बनाया था। 

पिछले चुनाव में जुलाना सीट से कौन जीता?
जुलाना सीट पर इनेलो और जेजेपी पार्टियों का दबदबा रहा है। इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा को 61.942 वोट मिले थे। चुनाव में उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था। परमिंदर सिंह को 37,749 वोट मिले थे। 

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 23 हजार मतों से इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साल 2009 के चुनाव में भी इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को हार मिली थी। 
 

Exit mobile version