Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की मीटिंग

लखनऊ मण्डल कमिशनर रौशन जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर रायबरेली में होने वाली तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli News: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की मीटिंग

रायबरेली: लखनऊ मण्डल कमिशनर रौशन जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार ने गुरुवार को रायबरेली में आगामी प्रयागराज महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लूडी, पंचायत राज विभाग और सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक की और कुम्भ यात्रा के लिए रायबरेली में की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बैठक में कुम्भ के दौरान रायबरेली से होकर जाने वाले यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया, मार्ग प्रकाश, पानी की व्यवस्था और ठहरने के स्थानों की योजना पर चर्चा की गई। शासन के निर्देशों के अनुसार, इन सभी व्यवस्थाओं का पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का ब्यौरा दिया।

कमिश्नर रौशन जैकब का बयान

कमिश्नर रौशन जैकब ने कहा कि कुंभ की तैयारियों को लेकर आज जनपद में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली गई और स्थिति संतोषजनक है। अभी कुछ कार्य और किए जाने हैं। जो यात्री आ रहे हैं उनके लिए होल्डिंग एरिया, प्रेजेंटेशन सेंटर और स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर ध्यान दिया जा रहा है।

कमिश्नर ने आगे कहा कि हमें प्रयागराज हाईवे पर लाइटिंग व्यवस्था पर काम करना है, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।उन्होंने कहा कि तैयारियां अच्छे तरीके से चल रही हैं और इन कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

बेहतर तालमेल की उम्मीद

कुम्भ के लिए चल रही व्यवस्थाओं के मद्देनजर प्रशासन ने समाजिक सहयोग और सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल की उम्मीद जताई है, ताकि यात्रियों को कोई भी असुविधा न हो।

Exit mobile version