Site icon Hindi Dynamite News

सुमोना चक्रवर्ती ने बताया, इस वजह से डिप्रेशन में है कॉमेडियन कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे हैं। उनके डिप्रेशन में होने की वजह का खुलासा कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सुमोना चक्रवर्ती ने बताया, इस वजह से डिप्रेशन में है कॉमेडियन कपिल शर्मा

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वो कुछ दिनों तक अस्पातल में भर्ती थे लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है। बता दें कि पिछले हप्ते सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का टेलाकास्ट टीवी पर नहीं किया गया क्योकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी।

यह भी पढ़ें: अली असगर ने कपिल शर्मा को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा..

कपिल की तबीयत पर चुप्पी तोड़ते हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी पड़ोसी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने एक बड़ा खुलासा किया है।

सुमोना का कहना है कि कपिल शर्मा की हेल्थ सही नहीं चल रही है, क्योंकि वह इस वक्त काफी डिप्रेशन में हैं। शो की टीआरपी दिनों दिन घटती जा रही है इसलिए उनका डिप्रेशन मे होना लाजमी है। वहीं सुमोना का कहना है कि ‘हर किसी की लाइफ में ऐसे दौर आते हैं और जल्द ही में पहले की तरह अच्छा करने की कोशिश करेंगे।’

Exit mobile version