Site icon Hindi Dynamite News

Cold Weather: इस राज्य में सर्दी से मिली मामूली राहत, कई क्षेत्रों के तापमान में बढ़ोतरी

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cold Weather: इस राज्य में सर्दी से मिली मामूली राहत, कई क्षेत्रों के तापमान में बढ़ोतरी

जयपुर: राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सिरोही 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा वहीं करौली में रात का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि चूरू में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.7 डिग्री, धौलपुर-डबोक (उदयपुर) में 7-7 डिग्री, अलवर में 7.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) और श्रीगंगानगर में 7.8-7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान मौसम परिवर्तन होने, बादल छाए रहने तथा कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश/मावठ होने की संभावना है।

Exit mobile version