Site icon Hindi Dynamite News

जेवर कांड के पीड़ितों ने सीएम योगी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर कांड के पीड़ितो से मुलाकात की साथ ही पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जेवर कांड के पीड़ितों ने सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ: बीते कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके में हुए कार में सवार लोगों के साथ लूटपाट और हत्या के बाद हर जगह सनसनी का माहोल बना हुआ है। इस सिलसिले में पीड़ित परिवार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है। योगी से मुलाकात के बाद पीड़ितों ने कहा है कि वह जांच से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। परिवार ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ

जानिए क्या है पूरा मामला..

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके के साबौता गांव के पास बीते बुधवार की रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के साथ लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं कार में सवार चार महिलाओं के साथ गैंगरेप किए जाने की बात भी सामने आई थी।

बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिए थे। पीड़ित महिलाओं का कहना था कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर गैंगरेप किया।अभी तक चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनकी पहचान हाजी, मुन्ना और वहीम के रूप में हुई है। चौथे शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Exit mobile version