Site icon Hindi Dynamite News

Chandigarh Mayor Election: भाजपा पर भड़के सीएम केजरीवाल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chandigarh Mayor Election: भाजपा पर भड़के सीएम केजरीवाल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कही ये बात

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस-AAP गठबंधन के उम्मीदवार की हार के बाद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में भाजपा ‘गुंडागर्दी’ में संलिप्त रही है। 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में क्या हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। सभी ने देखा कि उन्होंने किस तरह वोट चुराए और अपने उम्मीदवार को बलपूर्वक जिताया। मुद्दा यह नहीं है कि मेयर कौन बनता है, लेकिन देश नहीं हारना चाहिए और लोकतंत्र नहीं हारना चाहिए। मेयर आते जाते रहते हैं, पार्टियां आती जाती रहती हैं।’’

गौरतलब है कि भाजपा ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल की और तीन शीर्ष पदों पर कब्जा बरकरार रखा। इसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिये झटके के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की। सोनकर को 16 मत मिले, जबकि कुमार को 12 मत ही प्राप्त हुए। आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार कुलजीत संधू और राजिंदर शर्मा क्रमशः वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद केजरीवाल ने भाजपा पर सरेआम ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर लोगों ने इसे मिलकर नहीं रोका, तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आप-कांग्रेस गठबंधन के पास स्पष्ट बहुमत था और यह सीधा चुनाव था। आठ वोट या कुल वोटों का 25 प्रतिशत अवैध घोषित कर दिया गया। यह किस तरह का चुनाव था? महापौर चुनाव परिणाम से पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है और बड़े पैमाने पर। वे राष्ट्रीय चुनावों में किसी भी हद तक जा सकते हैं।' उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर निशाना साधने, पार्टियों को तोड़ने और सरकारों को गिराने के लिए कार्रवाई कर रही है।

हाई कोर्ट जाएगी AAP

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिल रहा। ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत है। अगर चंडीगढ़ मेयर चुनाव ईमानदारी से कराये जाते, तो ‘इंडिया’ गठबंधन ने आज अपनी पहली जीत दर्ज की होती।’ आप नेता राघव चड्ढा ने भी चंडीगढ़ महापौर चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट जाएंगे और नये सिरे से चुनाव की मांग करेंगे।

Exit mobile version