Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: महाराणा प्रताप चौराहे पर दो पक्षों में भीषण मारपीट, पूर्व मिस्टर यूपी हुए लहूलुहान..

लखनऊ में महाराणा प्रताप चौराहे पर दो पक्षों में भीषण मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के लोगों ने पूर्व मिस्टर यूपी सैयद हसन अलवी के सिर पर असलहे की बट से वार करके लहूलुहान कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: महाराणा प्रताप चौराहे पर दो पक्षों में भीषण मारपीट, पूर्व मिस्टर यूपी हुए लहूलुहान..

लखनऊ: थाना हुसैनगंज के महाराणा प्रताप चौराहे के पास देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पूर्व मिस्टर यूपी सैयद हसन अलवी के सिर पर असलहे की बट से वार करके लहूलुहान कर दिया। 

वहीं उनके बेटे व दोस्तों को पीटकर खदेड़ दिया। मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे सड़क पर भगदड़ मची गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी मौके से फरार हो गये। इस मामले में हसन अलवी ने तीन नामजद समेत 8-10 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा कराया।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

पुलिस के मुताबिक हुसैनगंज में मेरा मन होटल के पीछे रहने वाले सैयद हसन अलवी मिस्टर यूपी की मौजूदा समय में उनकी महाराणा प्रताप चौराहे के पास पहलवान फोल्डिंग पलंग नाम से दुकान है। रात हसन अलवी व उनका बेटा द्वरा कुछ लोगों के साथ दुकान पर खड़े थे। तभी कैसरबाग निवासी सैफ, आदिल और आमिर अपने कई साथियों के साथ वहां आ धमके। उन लोगों की हसन अलवी से कहासुनी होने लगी। 

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। हसन अलवी का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों और असलहे की बट से पीटा। यह देख स्थानीय लोग उन्हें बचाने दौड़े तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे अफरा- तफरी मच गई और मदद को इक्ट्ठा हो रहे लोग भाग खड़े हुए। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली भी चलाई, हालांकि वह बाल-बाल बच गए।

Exit mobile version