Site icon Hindi Dynamite News

West Bangal: स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

लॉकडाउन के कारण कहीं पुलिस पर तो कहीं डॉक्टरों पर हमले की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है, जहां बुधवार को स्थानीय लोगों और पुलिस की बुधवार को झड़प हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bangal: स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

कोलकाताः बुधवार को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में कुछ स्थानिय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।

बता दें कि बुधवार को यहां पर कुछ लोग राहत सामग्री और खाने-पीने के सामान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थें। इस दौरान बादुरिया पुलिस स्टेशन के जवानों ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। मामला बिगड़ता देख अधिक संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया। 

गौरतलब है कि इससे पहले ही आज अलीगढ़ में भी पुलिस पर हमला हुआ था। यहां पर भी मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था। 

Exit mobile version