Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: नगर अध्यक्ष ने गौतम बुद्ध व्यवसाय कॉम्प्लेक्स को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कहा

महराजगंज में नगर पंचायत आनंदनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने गौतम बुद्ध व्यवसाय कॉम्प्लेक्स के निरस्तीकरण को लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा गया। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: नगर अध्यक्ष ने गौतम बुद्ध व्यवसाय कॉम्प्लेक्स को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कहा

महराजगंजः नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने गौतम बुद्ध व्यवसाय कॉम्प्लेक्स के निरस्तीकरण को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा की नगर पंचायत आनंदनगर में गौतम बुद्ध कॉम्प्लेक्स भवन में 42 किरायेदार हैं, जिसका किराया 391 रूपये मात्र है। शासन के निर्देश पर नगर निकाय के आय को बढ़ाने के लिए कहा गया है। इस कोरोना काल की वजह से आर्थिक तंगी हुई है, जिसकी वजह से आय बढ़ाने के लिए बार-बार दबाव दिया जा रहा है। 

ऐसे में इस मामले को लेकर नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक की गई और उस बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि 391 की जगह छह हजार रुपये किराया कर दिया जाए। वहीं दुकान मरम्मत की लागत और दुकान कर शासन के नवीन मापदंडों के आलोक में 14 लाख रुपये निश्चित भी किया जाए। नगर पंचायत इन दुकानदारों के साथ है लोगों को मिल बैठकर बीच का रास्ता निकालने के लिए प्रयास करना चाहिए।
 

Exit mobile version