Site icon Hindi Dynamite News

घुघली में दहशत के साए में जी रहे नागरिक, 0551 गिरोह ने मचाया तांडव, युवक समेत महिलाओं को मारकर किया घायल

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में 0551 गिरोह के कुख्यात सदस्यों ने युवक और महिलाओं को मारकर घायल करने व लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
घुघली में दहशत के साए में जी रहे नागरिक, 0551 गिरोह ने मचाया तांडव, युवक समेत महिलाओं को मारकर किया घायल

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी गांव में बीती रात 0551 गिरोह के सदस्यों  ने जमकर उत्पात मचाया है।

गिरोह के लोगों ने एक युवक को लोहे के राड़ और पंच, चाकू से वार कर घायल कर दिया है। यही नहीं जान से मारने के लिए कट्टा भी तान लिया।

गुंडई यहीं नहीं रुकी, उन्होंने युवक के घर में घुसकर गेट तोड़कर महिलाओ से अभद्रता भी की और उनके शरीर के जेवर और घर में रखा जेवर नगदी लेकर फरार हो गए। 
यह रहा पूरा मामला 
घुघली थाना क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी निवासी गोलू कन्नौजिया के फ़ोन पर बीती रात 9 बजे के करीब अनजान नंबर से फ़ोन आया।

गोलू ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि अपने गांव के पोखरे के पास अपने निर्माणाधीन मकान पर अपने पिता को भोजन पहुंचाने गया था।

फोन कटा ही था कि तभी दर्जनों गिरोह बंद लोग आ गए और चाकू, लोहे की राड़, पंच से हमला कर दिए।

घर में घुसकर महिलाओं से छेडछाड कर उनके जेवर भी लूट लिए गए। हमलावरों को पहचान भी लिया गया है। 
बोले एसओ 
इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। 

Exit mobile version