Site icon Hindi Dynamite News

अरूण जेटली के निधन से खाली सीट पर टिकट के लिये मंथन

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से रिक्त सीट पर उप चुनाव घोषित हो गया है और इससीट को पाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने जोर आजमाईश शुरू कर दी है ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अरूण जेटली के निधन से खाली सीट पर टिकट के लिये मंथन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से रिक्त सीट पर उप चुनाव घोषित हो गया है और इस सीट को पाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने जोर आजमाईश शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें: पाला उपचुनाव में सत्तारूढ एलडीएफ की जीत

भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है जिसकी संगठन के लिहाज से अहमियत हो। इस सीट के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की रिक्त राज्यसभा सीट से कोई चौंकाने वाला नाम उम्मीदवार हो सकता है। इस सीट के चुनाव की घोषणा होने के साथ ही यह संकेत मिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: गैर भरोसेमंद और धोखेबाज है कांग्रेस

इसके लिए भाजपा महासचिव अरुण सिंह का नाम सर्वाधिक चर्चा में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम भी तेजी से उभर के आया है । वो गाजीपुर से लोकसभा का चुनाव हार गये थे ।
जरूरी हुआ तो चुनाव 16 अक्तूबर को होगा और उसी दिन परिणाम आ जायेंगे । जेटली का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था। (वार्ता)

Exit mobile version