Crime in UP: चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में लगभग सवा साल पहले हुई मुठभेड़ के मामले में न्यायालय के आदेश पर बहिलपुरवा थाने में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सहित एसटीएफ और पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2022, 12:35 PM IST

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में लगभग सवा साल पहले हुई मुठभेड़ के मामले में न्यायालय के आदेश पर बहिलपुरवा थाने में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सहित एसटीएफ और पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज हो गया है। इसमें कुछ अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने बदला फैसला, एस.राजलिंगम की जगह कौशलराज शर्मा बने फिर वाराणसी के जिलाधिकारी

अधिवक्ता राजेंद्र यादव ने बताया कि बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के परवलिया गांव की निवासी नथुनिया पत्नी स्वर्गीय भालचंद्र ने न्यायालय में इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया था।

यह भी पढ़ें: Crime in Bihar: कैमूर में पकड़ी गई 675 कार्टन विदेशी शराब, तीन गिरफ्तार

नथुनिया के अनुसार तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार, संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल उमाशंकर, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवानंद शुक्ला, चित्रकूट जिले के स्क्वार्ट प्रभारी श्रवण कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, हेड कांस्टेबल रईस खान, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राहुल यादव, बैल पुरवा थाने के उपनिरीक्षक दीन दयाल सिंह, रामकेश कुशवाहा समेत तीन से चार अज्ञात लोगों ने 31 मार्च 2021 को उसके पति भालचंद्र को सतना से लौटते समय मोटरसाइकिल से गिरा दिया था और गाड़ी से ले गए थे।

नथुनिया ने आरोप लगाया है कि उसी दिन शाम को 7:00 बजे मुठभेड़ में उसकी मौत होना दिखाया गया। (वार्ता)

Published : 
  • 30 July 2022, 12:35 PM IST