Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री धामी ने कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

मुख्यमंत्री ने मां आदिशक्ति भगवती से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्यमंत्री धामी ने कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने सरकारी आवास पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने व्रत रखते हुए आदिशक्ति के रूप में नन्हीं कन्याओं का पारंपरिक विधि-विधान से पूजन किया तथा उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मां भगवती का आशीर्वाद पूरे प्रदेशवासियों को सुख, शांति एवं समृद्धि प्रदान करे। उन्होंने कामना की कि उत्तराखंड निरन्तर प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे तथा मां आदिशक्ति का आशीर्वाद सदैव प्रदेश पर बना रहे।

पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने उपस्थित कन्याओं को उपहार एवं प्रसाद वितरित किया। उन्होंने सभी को श्री रामनवमी एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। सरकारी आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भक्ति एवं आस्था से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों सहित अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

Exit mobile version