भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगापुर क्षेत्र को एडीजे स्थायी कोर्ट की सौगात दी है। अभिभाषक संस्था गंगापुर अध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि सांसद निधि से 20 साल पहले इस भवन के तैयार होने के बाद साल 2005 से ही एडीजे कैम्प कोर्ट चलाया जा रहा था।
बता दें कि अधिवक्ताओं द्वारा स्थायी कोर्ट की लंबे समय से मांग की जा रही थी। विधानसभा सत्र के दौरान सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी से स्थानीय अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर यह मांग दोहराई थी। जिसके बाद सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने गंगापुर में एडीजे कोर्ट स्थायी करने की घोषणा कर दी है। एडीजे स्थायी कोर्ट की घोषणा के साथ ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
संस्था अध्यक्ष आनंदपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु सुवालका, कैलाश महता, पर्वतसिंह चुंडावत सहित सभी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया है। बता दें कि एडीजे कोर्ट में गंगापुर, कारोई और रायपुर पुलिस थानों के मुकदमे पर सुनवाई होगी।