Chhattisgarh Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद

तेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 7:39 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए निकली थी। इसी दौरान अबूझमाड़ इलाके में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ।

बताया जा रहा है कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। फिलहाल 7 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं मौके से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय और बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा जवानों के सम्पर्क में हैं। इलाके में लगातार ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जवानों को नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीम संयुक्त नक्सल गश्त सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। 

Published : 
  • 23 May 2024, 7:39 PM IST