IPL 2021: चेन्नई का मुकाबला आज पंजाब से, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11

आइपीएल के 14वें सीजन में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन और कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2021, 12:35 PM IST

नई दिल्लीः आइपीएल के 14वें सीजन में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं। आज एक ओर केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी की टीम जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी। ये मैच शाम 07:30 बजे से मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

अगर आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन पर बात करें तो दोनों में ही अधिक बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है। जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन। हालांकि पंजाब की टीम में एक बदलाव देखने को जरूर मिल सकता है। पंजाब क्रिस जॉर्डन को रिली मेरेडिथ की जगह मौका दे सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसीस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, के एल राहुल (कप्तान), क्रिस गेयल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

Published : 
  • 16 April 2021, 12:35 PM IST