Site icon Hindi Dynamite News

Chaitra Navratri 2024: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि , जानिए शुभ मुर्हूत और पूजा विधि

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक चैत्र नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए चैत्र नवरात्रि का शुभ मुर्हत और पूजा विधि
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chaitra Navratri 2024: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि , जानिए शुभ मुर्हूत और पूजा विधि

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का बहुत ही पावन पर्व माना जाता है। इन शुभ दिनों में देवी के नौं रूपों की पूजा की जाती है। यह उत्सव धार्मिक उत्साह और समृद्धि के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है।

कब से हैं चैत्र नवरात्रि 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगे और 17 अप्रैल को इसका समापन होगा। इस दौरान 09 अप्रैल को घटस्थापना कर मां दुर्गा की विशेष पूजा कर सकते हैं। 

मां दुर्गा की पूजा
चैत्र नवरात्रि  हिंदू धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा और अर्चना पूरे विधि-विधान से की जाती है। मां दुर्गा की पूजा का आरंभ स्नान के साथ होता है। यह स्नान सुबह ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है। मां दुर्गा की पूजा करने के लिए पहले ध्यान और समर्पण के साथ माँ दुर्गा का पूजन करें। 

इसके बाद एक पूजा के कलश के ऊपर सिंदूर या रोली लगाकर उसके उपर कलावा बांध दे और साथिया बनाएं। पूजा के लिए चावल, कुमकुम, सिंदूर, फूल, नारियल, फल, धूप, दीप,  और पुष्पांजलि की तैयारी करें।फिर माँ दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठें और उन्हें ये सामाग्री अर्पित करें। 

इसके बाद मां दुर्गा की आरती करें और वह आरती पूरे घर में फेराए। इसके बाद माता के मंत्रों का उच्चारण करें और सभी परिवार के सदस्यों को माता का प्रसाद बांटें। इसके अलावा  आप नौ दिनों तक व्रत भी कर सकते हैं।

चैत्र नवरात्रि  के व्रत करने से मां दुर्गा की अति कृपा होती है। इसके अलावा माता की कथाओं का सुनाना भी अत्यंत पुण्यकारी होता है।

Exit mobile version