Site icon Hindi Dynamite News

Encounter: ‘फ्लाई-इन और फ्लाई-आउट’ मॉडल का भंडाफोड़, एक कुख्यात मुठभेड़ में ढेर, जानिये क्राइम मिस्ट्री

चेन्नई शहर में में 'फ्लाई-इन और फ्लाई-आउट' मॉडल पर काम करके चेन स्नैचिंग करने वाले दो उत्तर भारतीय चोरों में से एक को बुधवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter: ‘फ्लाई-इन और फ्लाई-आउट’ मॉडल का भंडाफोड़, एक कुख्यात मुठभेड़ में ढेर, जानिये क्राइम मिस्ट्री

चेन्नई: चेन्नई हवाई अड्डे पर अपने साथी के साथ गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद ही चेन्नई शहर में 'फ्लाई-इन और फ्लाई-आउट' मॉडल पर काम करके चेन स्नैचिंग करने वाले दो उत्तर भारतीय चोरों में से एक को बुधवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया।

रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध जाफर ने तारामणि एमआरटीएस रेलवे स्टेशन के पास उसके ठिकाने से चोरी किए गए आभूषणों को बरामद करने के लिए पुलिस दल पर अपनी छिपी हुई पिस्तौल से हमला करने की कोशिश की, जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार चोर के हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की पुष्टि करने वाली रिपोर्टों में कहा गया है कि चोरी के गहने बरामद करने गई विशेष टीम में शामिल इंस्पेक्टर मोहम्मद बुहारी ने आत्मरक्षा में उस समय गोली चलाई जब चोर ने घटनास्थल से भागने की कोशिश में पुलिस पर हमला किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मुठभेड़ के बारे में प्रारंभिक जांच की।

Exit mobile version