Site icon Hindi Dynamite News

Chahal-Dhanashree Divorce: चहल और धनश्री के तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल, चहल के इस कदम ने डाला आग में घी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। काफी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ये कपल अलग होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chahal-Dhanashree Divorce: चहल और धनश्री के तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल, चहल के इस कदम ने डाला आग में घी

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। काफी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ये कपल अलग होने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, तलाक की अटकलों के बीच दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम (Instagram) से अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है। साथ ही चहल ने धनश्री के साथ की सभी फोटोज को भी डिलीट कर दिया है, लेकिन धनश्री ने सिर्फ अनफॉलो किया है लेकिन चहल के साथ की फोटोज को डिलीट नहीं किया है। 

सूत्रों ने किया कन्फर्म

वहीं कपल के करीबी सूत्रों ने इस अफवाह पर मौहर भी लगा दी है। सूत्रों की मानें तो कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है और वे इसे जल्द ही ऑफिशियल भी कर देंगे। सूत्रों ने कहा कि उनके अलग होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस जोड़े ने अलग-अलग जीवन जीने का फैसला किया है।”

2023 में शुरू हुई थी अटकलें

2023 में दोनों के अलग होने की बात होना शुरू हुई थी। जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से 'चहल' हटा दिया, इसके बाद से ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, 'नई जिंदगी शुरू हो रही है।' उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएं।

2020 में शादी के बंधन में बंधे थे

क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह और फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल से उनकी मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। चहल ने डांस सीखने के लिए उनकी ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लिया था और उसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

Exit mobile version