Site icon Hindi Dynamite News

केंद्र, उद्योग, वैश्विक विशेषज्ञ संवेदनशील वस्तुओं, प्रौद्योगिकी के व्यापार पर 30 जनवरी को चर्चा करेंगे

केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी, उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भारत की निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर 30 जनवरी को यहां चर्चा करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्र, उद्योग, वैश्विक विशेषज्ञ संवेदनशील वस्तुओं, प्रौद्योगिकी के व्यापार पर 30 जनवरी को चर्चा करेंगे

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी, उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भारत की निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर 30 जनवरी को यहां चर्चा करेंगे।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान संवेदनशील वस्तुओं और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के व्यापार तथा वैश्विक सर्वोत्तम व्यवहार पर विचार-विमर्श होगा।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने ग्लाइफोसेट खरपतवार नाशक के प्रयोग पर लगाया प्रतिबंध

अधिकारी ने कहा कि 'रणनीतिक व्यापार नियंत्रण पर राष्ट्रीय सम्मेलन' के दौरान निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर चर्चा के लिए सरकारी अधिकारियों और उद्योग के नेताओं को बातचीत के लिए एक मंच मिलेगा। इससे संवेदनशील वस्तुओं और प्रौद्योगिकियों के निर्यात से जुड़े उभरते जोखिमों का समाधान करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप रैंकिंग में ओडिशा ‘शीर्ष प्रदर्शन’ करने वाला राज्य

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रणनीतिक व्यापार या निर्यात नियंत्रण के संबंध में विशिष्ट कानून और नियम हैं। ये विदेश व्यापार के दौरान दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं, सेवाओं और प्रौद्योगिकियों के प्रवाह को प्रबंधित करने में मदद करते हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

बैठक में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), फिक्की, नैसकॉम, एसोचैम और सीमा शुल्क विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Exit mobile version