Site icon Hindi Dynamite News

Omicron: ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र अलर्ट, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर राज्यों को दी ये जरूरी सलाह

कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर राज्यों को जरूरी सलाह भी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Omicron: ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र अलर्ट, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर राज्यों को दी ये जरूरी सलाह

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को इस बारे में जरूरी उपाय करने के साथ कई सलाह भी दी है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह किया कि वे आगामी त्योहारी सीजन में नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं व पार्टियों के आयोजन के लिए सख्त नियम बनाये और इनका अनिवार्य पालन करवाये।  

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे अपने-अपने स्तर पर क्रिसमस और न्यू ईयर के आयोजन के दौरान जरूरी प्रतिबंध लगाएं। जिन राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उन राज्यों को इन सलाहों पर जल्द अमल करने को कहा गया है। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी और उपाय करने की भी सलाह दी गई है।

इससे पहले केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा था कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, तुरंत फैसले लेने और सख्त रोकथाम कार्रवाई की जरूरत है।

गुरुवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने और सामूहिक समारोहों पर अंकुश लगाने पर सक्रिय रूप से विचार करने की सलाह दी है।

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, केरल और गुजरात में भी मामले बढ़ते जा रहा है।

Exit mobile version