केद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान,पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाया

2-2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल, डीजल के दामों में आई गिरावट।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 10:10 AM IST

नई दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने लोकसभा चुनावों की घोषणा करीब आने के बीच केद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले केद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गया है।

यह भी पढ़ें: Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो माह का एक साथ मिलेगा राशन

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि  पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से ये बात साबित कर दि कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है , जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर थी । वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर थी ।

स्थानीय बिक्री कर (वैट) भाजपा-शासित महाराष्ट्र के महानगरों में सबसे अधिक जबकि दिल्ली में सबसे कम है।

 

 

Published : 
  • 15 March 2024, 10:10 AM IST