Site icon Hindi Dynamite News

CBSE Exam Guidelines: किसान आंदोलन के चलते CBSE ने जारी किया जरूरी नोटिस, स्टूडेंट्स इन बातों का रखे ध्यान

दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। लोग घंटों-घंटों ट्रैफिक जाम में फंस रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE Exam Guidelines: किसान आंदोलन के चलते CBSE ने जारी किया जरूरी नोटिस, स्टूडेंट्स इन बातों का रखे ध्यान

दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षाएं 02 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इस साल देश-विदेश के करीब 39 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेणी, विशेष योग्यता नहीं देगा सीबीएसई: अधिकारी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में करीब 5.80 लाख छात्र 877 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इस बीच दिल्ली में मौजूदा स्थिति को ध्यान रखते हुए सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को जरूरी सलाह दी है। 

दरअसल, दिल्ली के हर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है। किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने के लिए अपने घरों से निकल पड़े हैं, किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पुलिस को आंसू-गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं। तो वहीं किसान पुलिस पर पथराव भी कर रहे हैं। 

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्याएं होंगी जिसके कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए, सभी छात्रों को सलाह दी जाती हैं कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें: सीबीएसई को वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा तोहफा, पढ़ें आयकर से छूट से जुड़ी ये बड़ी खबर 

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए छात्रों को मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, ताकि छात्र परीक्षा केंद्रों पर उचित समय पर पहुंच जाएं।

Exit mobile version