Site icon Hindi Dynamite News

EPFO Officer और Jet Airways के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, जानें पूरा माजरा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के मुंबई स्थित एक अधिकारी और बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
EPFO Officer और Jet Airways के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, जानें पूरा माजरा

नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के मुंबई स्थित एक अधिकारी और बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी।

इन कर्मचारियों ने अपने भविष्य निधि दावों को निपटाने के लिए उक्त अधिकारी को कथित तौर पर रिश्वत दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईपीएफओ की सतर्कता इकाई की ओर से की गयी जांच से कांदिवली (ई) में इसके क्षेत्रीय कार्यालय के लेखा अनुभाग में तैनात वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक मच्छिन्द्र जगन्नाथ बामने की कथित धोखाधड़ी वाली गतिविधियों का पता चला था, जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।

जांच में यह बात सामने आई कि बामने ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के दावों को निपटाने के बदले उनसे ऑनलाइन बैंकिंग के विभिन्न तरीकों के जरिये अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों में अवैध राशि प्राप्त की।

आरोप है कि परिचालन बंद करने वाली जेट एयरवेज के 13 कर्मचारियों ने उनके और उनकी पत्नी के खातों में 1.77 लाख रुपये जमा कराये थे।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने बामने, उनकी पत्नी और जेट एयरवेज के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version