Site icon Hindi Dynamite News

CBI: 55 वर्षीय नगा महिला की हत्या के सिलसिले में नौ व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान 15 जुलाई को राज्य के केइबी गांव में एक भीड़ द्वारा 55 वर्षीय एक नगा महिला की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBI: 55 वर्षीय नगा महिला की हत्या के सिलसिले में नौ व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली: मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान 15 जुलाई को राज्य के केइबी गांव में एक भीड़ द्वारा 55 वर्षीय एक नगा महिला की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि गुवाहाटी में एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र में एजेंसी ने उन पर अपराध करने का आरोप लगाया है।

मामला पहले इम्फाल पूर्व के लमलाई पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और मणिपुर सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने इसे अपने हाथ में लिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह आरोप लगाया गया है कि 15 जुलाई, 2023 को लगभग दोपहर 12.10 बजे, एक महिला को हथियारबंद बदमाशों सहित लगभग 100 लोगों की भीड़ ने सावोमबंग गेट पर जबरन पकड़ लिया और उसे जबर्दस्ती एक कार में अपहृत करके केबी गांव की ओर ले गए। इसके बाद, महिला का शव उसी दिन बरामद किया गया।’’

उन्होंने कहा कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के साथ आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version