Site icon Hindi Dynamite News

CAT 2021 Notification: कॉमन एडमिशन टेस्ट के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एग्जाम की तारीख

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021, भारतीय प्रबंधन संस्थानों और देश के अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों के लिए एंट्रेंस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाली है। जानिए पूरी डिटेल डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CAT 2021 Notification: कॉमन एडमिशन टेस्ट के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एग्जाम की तारीख

 नई दिल्लीः भारतीय प्रबंधन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट  के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआईएम अहमदाबाद कैट 2021 आयोजित करेगा।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त से शुरु होने वाला है। देश के अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों के लिए एंट्रेंस परीक्षा, रविवार, 28 नवंबर, 2021 को तीन सेशन में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दी गई है।

इस एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन चार अगस्त से शुरू होंगे। अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझीकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापत्तनम में आईआईएम में पोस्टग्रेजुए और अन्य प्रबंधन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए ये परीक्षा होनी है।

कम से कम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार कैट 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए, योग्यता परीक्षा में न्यूनतम आवश्यक अंक 45 प्रतिशत है।

Exit mobile version