Site icon Hindi Dynamite News

चुनावी चौपाल के बाद हमला करने वाले आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, प्रधान समेत पूरा परिवार घर छोड़ फरार

महराजगंज जनपद के घुघली खुर्द में चुनावी चौपाल के बाद विवाद मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चुनावी चौपाल के बाद हमला करने वाले आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, प्रधान समेत पूरा परिवार घर छोड़ फरार

घुघली (महराजगंज) केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के चौपाल कार्यक्रम के बाद घुघली बुजुर्ग गांव में प्रधान पुत्र ने हंगामा मचाया था। धारदार हथियार से हमला कर प्रधान पुत्र कमलेश ने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना के बाद आरोपी कमलेश फरार हो गया था। हमले में जितेंद्र मद्देशिया पुत्र छोटेलाल मद्देशिया तथा अजय कुमार मद्देशिया पुत्र दीनानाथ को सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

रविवार को प्रीति जायसवाल पुत्री अवधेश जायसवाल ने घुघली थाने पर तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से उसने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान श्रीकांत कन्नौजिया का पुत्र कमलेश बाइक से बार-बार हार्न बजा रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर हाथ पकड़कर मारने लगा। गांव के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर लोगों को घायल कर दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कमलेश पुत्र श्रीकांत पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत अपराध संख्या 0215 धारा 323, 324, 504, व 506 का केस पंजीकृत किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान के घर दबिश दी जा रही है लेकिन कोई मिला नहीं है।

Exit mobile version