Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: गवाहों पर हमले में एक्शन, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार, 14 पर FIR

यूपी के अमेठी में कोर्ट में गवाही देने जा रहे लोगों पर घर में घुसकर हमला करने वाले लोगों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: गवाहों पर हमले में एक्शन, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार, 14 पर FIR

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जनपद में शुक्रवार को कोर्ट (Court) में गवाह देने जा रहे लोगों घर में घुसकर पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला (Attack) करने के मामले में पुलिस (Police) ने बड़ा एक्शन (Acction) लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस ने हमला करने वाले हिस्ट्रीशीट समेत उसके परिवार के 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीमे दबिश देकर आरपियों को धर-पकड़ में जुटी हुई है। 

इस मामले में पीड़ित परिवार की बहू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव का है। कल शुक्रवार सुबह हत्या के मामले में कोर्ट में लगी फाइनल बहस में शामिल होने जा रहे कमाल खान और उसके परिवार पर गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा समेत 14 लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया था।

आरोपियों के हमले में कमाल खान उसके दो बेटे और पत्नी बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालत नाजुक देख कमाल खान उसके दोनों बेटों को इलाज के लिए कल दोपहर ट्रामा सेंटर रायबरेली रेफर कर दिया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मामले में वांछित आरोपियों की सूची 

देर शाम बहू तराना की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा,इमामुद्दीन उर्फ पप्पू ,निजामुद्दीन, कमालुद्दीन, रियाजुद्दीन पुत्रगण गफ्फार खां,जावेद पुत्र निजामुद्दीन, मासूक पुत्र हबीब, शोयेब पुत्र कमालुद्दीन, फिरोज पुत्र निजामुद्दीन, शहबाज पुत्र कमालुद्दीन,निशात अन्जुम पत्नी हकीमुद्दीन, शकीला बानो पत्नी निजामुद्दीन, शबीना पत्नी इमामुद्दीन कमालुद्दीन की पत्नी पर बीएनएस 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 352, 333, 109,3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मुख्य अभियुक्त से पूछताछ जारी

नामजद अभियुक्तों में से मुख्य अभियुक्त हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा और मासूक पुत्र हबीब को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।

Exit mobile version