Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में शराब तस्करों की पलटी कार, दो गिरफ्तार

फतेहपुर में शराब तस्करी कर ले जाते समय तस्करों की कार पलट गयी। पुलिस व आबकारी टीम ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार कर लाखों की शराब बरामद की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में शराब तस्करों की पलटी कार, दो गिरफ्तार

फतेहपुर: (fatehpur) जिले के मलवां थाना (Malwa Police Station) क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज हाइवे (Pryagraj Highway) कैची मोड़ के एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस (Police) ने कार सवार घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने देखा कि कुछ लोग कार से शराब (Liqour) की बोतल निकाल रहे हैं। पुलिस को देखकर शराब लूट रहे लोग भाग गया। पुलिस ने कार से 290 बोतल शराब बरामद कर घायलों का इलाज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया है।

दो तस्कर गिरफ्तार, 290 बोतल शराब बरामद 

थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि एक कार से शराब तस्करी कर ले जाते समय कार पलटने से जानकारी होने पर उपनिरीक्षक कप्तान सिंह मौके पर गए थे और शराब मिलने पर आबकारी विभाग के सदर इंस्पेक्टर रोबिन आर्य को शराब की कीमत जानने के लिए बुलाया गया। शराब तस्करी के मामले में कार मालिक सोइम खान गाजियाबाद और अरुण कुमार हरियाणा के रहने वाले हैं। पकड़े गए दोनों शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में सदर आबकारी इंस्पेक्टर रोबिन आर्य ने बताया कि कार से बरामद 295 अंग्रेजी शराब की बोतल की कीमत दो लाख रुपए की है।

Exit mobile version