Road Accident in UP: बरेली में कार और जीप की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक कार और जीप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा उसके परिवार के चार अन्य सदस्य जख्मी हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 November 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

बरेली: बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक कार और जीप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा उसके परिवार के चार अन्य सदस्य जख्मी हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर का निवासी जैनुल उर्फ नन्नू (35) मंगलवार रात कार से अपनी भाभी, मौसी, भतीजे और बहन समेत पांच लोगों के साथ एक शादी में शामिल होने गया था।

उन्होंने बताया कि देर रात घर लौटते वक्त श्यामगंज पुल पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार जीप ने उसकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां जैनुल की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि बाकी चार घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसा आरोप है कि टक्कर मारने वाली जीप का चालक शराब के नशे में धुत था। सूत्रों ने बताया कि इसी वजह से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 22 November 2023, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.