Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ

आज महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। आज होने वाले विस्तार में अजित पवार एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, साथ ही तीनों पार्टियों के कई मंत्री आज शपथ लेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में महा विकास अगाड़ी सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार आज किया जायेगा। इस विस्तार में 36 नए मंत्री शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में फिलहाल मुख्यमंत्री के अलावा छह मंत्री हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज होने वाले विस्तार में अजित पवार एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। साथ ही उनके पास गृह मंत्रालय रह सकता है। उनके अलावा एनसीपी से धरमराव अत्रम, राजेश टोपे, नवाब मलिक, संग्राम जगतप, हसन मुशरीफ, अनिल देशमुख, अदिति तटकरे और राजू शेट्टी के मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना से आदित्य ठाकरे भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा है और वर्ली से चुनाव जीतकर आए हैं। मंत्रिमंडल में शिवसेना की ओर से ये शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version