CAA Protest: केजरीवाल के घर के बाद अब कांग्रेस मुख्यालय पर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने के बाद अब पड़ोसी मुल्कों से आए हुए हिंदू शरणार्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 12:12 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिंदू शरणार्थियों ने प्रदर्शन किया इससे पहले गुरुवार को हिंदू शरणार्थियों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के CAA पर बयान के बाद हिंदू शरणार्थियों ने उनके घर के सामने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी नजर आए। इस प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए खतरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे। 

Published : 
  • 15 March 2024, 12:12 PM IST