Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: विधानसभा चुनाव ऐलान से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में IAS-IPS समेत कई अफसरों के तबादले

भारतीय निर्वाचन आयोग आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने वाला है। इससे पहले चुनावी राज्य में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले कर दिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: विधानसभा चुनाव ऐलान से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में IAS-IPS समेत कई अफसरों के तबादले

श्रीनगर: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिये आज विधानसभा चुनाव का ऐलान करने वाला है। सभी की नजरों चुनाव आयोग की प्रेस कॉंफ्रेंस पर टिकी हुई है, जिसमें पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये गये हैं।

जम्मू कश्मीर में जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और जम्मू कश्मीर सिविल सेवा के अफसरों समेत कुल 89 अधिकारी शामिल हैं।

माना जा रहा है कि घाटी में चुनाव के मद्दनेजर सरकार द्वारा इन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। 

बहुचर्चित अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बजने वाला है। भारतीय निर्वाचन आयोग आज घाटी में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने जा रहा है। लगभग 10 साल बाद वहां पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे। 

निर्वाचन आयोग की टीम ने गत दिनों जम्मू-कश्मीर का लगातार दौरा किया था और वहां की हालातों का जायजा लिया था। जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों शुरू हो गई हैं।

केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद घाटी में पहली बार होने वाले चुनाव के नतीजे किस रूप में सामने आते हैं।

Exit mobile version