Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: यूपी में दर्जन भर IAS अफसरों का तबादला, इन प्रतीक्षारत अफसरों को भी मिली नई तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये है। चार प्रतीक्षारत अफसरों को भी तैनाती दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: यूपी में दर्जन भर IAS अफसरों का तबादला, इन प्रतीक्षारत अफसरों को भी मिली नई तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने शनिवार को राज्य में 12 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर किये गये अधिकतर अधिकारियों को सचिवालय में ही तैनाती दी गई है। इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों से प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में घमासान, JDU ने RCP सिंह पर लगाये बेहिसाब संपत्ति बनाने के गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन डा. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजा गया है। इसी तरह श्रीमती संदीप कौर को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से विशेष सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव गृह रविन्द्र पाल सिंह अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्य करेंगे।

विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम एवं अधिशासी निदेशक सचिवालय सत्कार संस्थान एवं सचिव सतर्कता आयोग, ओम प्रकाश वर्मा अब अपर आयुक्त वाणिज्य कर होंगे। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर घमासान तेज, LG ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसरों को किया सस्पेंड

विशेष सचिव निवोजन विभाग तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग राम नारायण सिंह यादव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर भेजा गया है।

चार प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी सरकार ने तैनाती दे दी है।  सरकार ने विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को अपर श्रमायुक्त, कानपुर के पद पर तैनात किया है। प्रतीक्षारत आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर भेजा गया है।

इसी तरह से वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह एवं कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रतीक्षारत अमृत त्रिपाठी अब विशेष सचिव नियोजन के पद पर काम करेंगे।

विशेष सचिव नियोजन विवेक कुमार को विशेष सचिव गृह तथा विशेष सचिव गृह अटल राय को अपर आयुक्त उद्योग (कानपुर) बनाया गया है।

Exit mobile version