यूपी में फिर गरजा बुलडोजर, इस जिले में दो स्थायी और 35 कब्जे हटे

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर काईवाई का दौर लगातार जारी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2025, 7:21 PM IST

कानपुर: जनपद की चावला मार्केट से सीटीआइ चौराहा गोविंद नगर तक अतिक्रमणकारियों के कब्जों के चलते लोगों को परेशानियों से जूझ रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महापौर प्रमिला पांडेय ने जोनल प्रभारी विनय सिंह को कब्जे हटवाने के आदेश दिए थे। अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम के दस्ते ने दो दिन लाउडस्पीकर से चेताया। शुक्रवार को दस्ते के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने 50 प्रतिशत कब्जे हटा लिए थे।

दोपहर में महापौर प्रमिला पांडेय नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ पहुंचीं और खड़े होकर बचे कब्जे हटवाए। इस दौरान नाले पर बने पक्के निर्माण भी गिरा दिए गए। कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और आरोप लगाया कि कुछ लोगों के कब्जे छोड़ दिए गए है। महापौर ने अफसरों से कहा कि किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए। फिर से कब्जा करने वालों से जुर्माना वसूला जाए।

फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जा

दक्षिण क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार चावला मार्केट से सीटीआइ चौराहा गोविंद नगर तक लोगों ने फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जा कर रखा है। इसके अलावा ई-रिक्शे वालों की अराजकता के चलते दिनभर जाम लगा रहता है। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद अमला हरकत में आया।

सुबह दस्ते के पहुंचने से पहले ही दुकानदार और फुटपाथ व सड़क घेरने वाले पहुंच गए और अपना सामान हटना शुरू कर दिया। दस्ते ने बचे अवैध निर्माणों को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन भारी फोर्स के चलते ज्यादा देर तक विरोध नहीं कर पाए।

Published : 
  • 25 January 2025, 7:21 PM IST