Site icon Hindi Dynamite News

बुलन्दशहर: फर्जी SOG टीम ने दो युवकों को नशा कराया, पिस्टल तानकर जमकर पीटा और हजारों लूट लिये, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जनपद में कथित तौर पर फ़र्ज़ी एसओजी टीम द्वारा दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलन्दशहर: फर्जी SOG टीम ने दो युवकों को नशा कराया, पिस्टल तानकर जमकर पीटा और हजारों लूट लिये, जानिये पूरा मामला

बुलन्दशहर: जनपद में कथित तौर पर फ़र्ज़ी एसओजी टीम द्वारा दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटने का मामला सामने आया है। कथित एसओजी टीम ने इन युवकों को पहले जबरन नशा कराया, उनकी कनपट्टी पर पिस्टल तानी और बाद में जमकर पिटाई कर डाली। युवकों से 70 हजार की भी वसूली की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला बुलन्दशहर कोतवाली सिटी क्षेत्र के अमेयश हॉस्पिटल के पास की घटना है। पीड़ित युवकों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 

फर्जी एसओजी के चंगुल से छूटकर आये पीड़ित युवकों ने बताया कि वे सलमान खान फायरिंग मामले भी उनसे सवाल कर रहे थे। फर्जी एसओजी ने युवकों के कपड़े तक उतरवा डाले और छोड़ने की एवज में उनसे करीब 70 हज़ार रुपये भी वसूले।

पीड़ितों ने बताया कि मारपीट के बाद फर्जी एसओजी टीम ने उनको वलीपुरा नहर के पास कार से फेंका और मौके से फरार हो गई। 

पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। पिटाई से घायल युवकों का इलाज जारी है।

Exit mobile version