Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr Cylinder Blast: बुलंदशहर में स‍िलेंडर ब्‍लास्‍ट, परिवार के 6 लोगों की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के सिकंदराबाद इलाके में सिलेंडर फटने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bulandshahr Cylinder Blast: बुलंदशहर में स‍िलेंडर ब्‍लास्‍ट, परिवार के 6 लोगों की मौत, 10 घायल

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के सिकंदराबाद (Sikandrabad) इलाके में सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और एक ही परिवार (Family) के छह लोगों की मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उधर, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर दमकल विभाग (Fire Department) व पुलिस (Police) की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके की एक कालोनी में विस्फोट से पांच लोगों के मरने और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना आयी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिये गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में यह हादसा हुआ है। सिकंदराबाद इलाके की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात एक मकान में रखा सिलेंडर अचानक फटने से जोरदार धमाके के साथ मकान ध्वस्त हो गया और छत गिर गयी।

घर में रह रहे थे 18 से 19 लोग

बुलंदशहर के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन के घर में हुई, जिसमें 18-19 लोग रहते थे। उन्होंने बताया कि सिलेंडर विस्फोट रात 8.30 से नौ बजे के बीच हुआ। आठ लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। डीएम ने कहा कि कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर है, कुछ का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घर के 10 से 11 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि छत के लोहे के बीम को कटर से काटा गया है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। बचाव अभियान के चलते पुलिसकर्मी लोगों से घटनास्थल से दूर जाने की अपील करते भी देखे गए। जिस जगह विस्फोट हुआ, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

Exit mobile version