Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: एसपी ऑफिस में भवन निर्माण कार्य का सामान हुआ चोरी

रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बन रहे भवन के शटरिंग का सामान चोर चोरी कर ले गए। इस घटना से पुलिस अधीक्षक ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: एसपी ऑफिस में भवन निर्माण कार्य का सामान हुआ चोरी

रायबरेली: जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बन रहे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के प्रयोग में लाई जा रही शटरिंग की प्लाई चोर चोरी कर ले गये। ठेकेदार ने बताया कि देर रात हुई चोरी में हजारों रुपये का सामान चला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर का है। यहां विगत दो महीने से कंस्ट्रक्शन फर्म के माध्यम से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी कीमत तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये मानी जा रही है। इस अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में स्लैप व बिमो में प्रयोग होने के लिए शटरिंग के सामान की जरुरत होती है। बीते 4 दिन पहले कक्ष में छत डालने के लिए ठेकेदार द्वारा शटरिंग का सामान व प्लाई बोर्ड लाया गया था, जिसे पुलिस कार्यालय परिसर में बन रहे कक्ष के बगल में सुरक्षित रख दिया गया था।

बीती रात पुलिस परिसर से लगभग 25 हजार रुपयों की प्लाई चोरी हो गई। मामले की सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर जब पुलिस के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले में सदर कोतवाल को निर्देश दिया है।

Exit mobile version