Site icon Hindi Dynamite News

Banda में मां बनी हत्यारिन, अवैध संबंध के आगे नहीं दिखाई दी अपनी ही बच्ची

एक दुधमुंही बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से बांदा में मातम पसर गया है। बच्ची की मौत को लेकर मां पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Banda में मां बनी हत्यारिन, अवैध संबंध के आगे नहीं दिखाई दी अपनी ही बच्ची

बांदा: जनपद के मटौध थाना क्षेत्र के हरदौनी गांव में एक दुधमुंही बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस के साथ फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बच्ची की मौत के कारणों की गहराई से पड़ताल में जुट गई।

मां पर ही लगाया गया हत्या का आरोप

इस मामले में मृतक बच्ची के पिता ने उसकी मां पर ही हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि बच्ची की मां के अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने अपनी ही मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे मौत की असली वजह का खुलासा हो सके।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हत्या का है या फिर किसी अन्य कारण से बच्ची की जान गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जो जांच में मददगार साबित हो सकते हैं।

Exit mobile version