अयोध्या: जिले में कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी चौक क्षेत्र में आने वाले हैदरगंज रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 23 वर्षीय बीएससी के छात्र की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मोहम्मद अहमद पुत्र जिया उल्ला निवासी पहाड़गंज घोसियाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या किसी कार्य से हैदरगंज गया था। बीती रात लगभग 9 बजे ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। क्षेत्र में गश्त कर रहे चौकी चौक इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने रात्रि 9ः40 पर घायल को भर्ती कर उपचार शुरू किया। हालत गंभीर होते देख उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक के भाई शहजे आलम ने बताया कि लखनऊ ले जाते समय भेलसर के निकट रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली नगर पुलिस मेमो भेज दिया गया। वहीं चौकी चौक इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक राममनोहर लोहिया अवध विवि से पढ़ाई कर रहा था।