Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में दो सहायक अध्यापकों ने बीएसए को दी धमकी, मामला दर्ज

यूपी के मैनपुरी में सोमवार को दो शिक्षकों द्वारा बीएसए को धमकी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी में दो सहायक अध्यापकों ने बीएसए को दी धमकी, मामला दर्ज

मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी में सोमवार को बीएसए को धमकाने का मामला आया है। 2 शिक्षकों ने गर्मी का अवकाश न बढ़ाने पर बीएसए दीपिका गुप्ता को अंजाम भुगतने की धमकी दी। BSA ने दबंग शिक्षकों के खिलाफ एसपी को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली के बीएसए दफ़्तर का है। 

जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने एसपी विनोद कुमार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 13 जून को वह कार्यालय में थीं। तभी शाम के समय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नुनारी विकास यादव, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय खटिकपुर अरुण यादव तीन साथियों के साथ कार्यालय में आए। उनके विभागीय वार्तालाप हो रही थी। इस बीच अरुण और विकास शिक्षकों के गर्मियों के अवकाश बढ़ाने का आदेश पारित कर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

BSA ने कहा कि शासन ने शिक्षकों का ग्रीष्म अवकाश 15 जून तक घोषित किया है। यदि वहां से अवकाश बढ़ाने के कोई आदेश मिलेंगे तो आदेश पारित कर दिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि एसपी के आदेश पर दोनों आरोपी सहायक शिक्षक विकास यादव, अरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।  
 

Exit mobile version