Maharajganj: बढ़ता जा रहा तस्करी का मामला, दर्जनों बोरी कनाडियन मटर हुई बरामद

महराजगंज जिले के कई जगहों पर कनाडियन मटर की तस्करी जोरों पर चल रही है। हाल ही में पुलिस ने एक साथ कई दर्जन बोरी बरामद किए हैं। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2020, 1:39 PM IST

महाराजगंजबृजमनगंज कस्बे में कनाडियन मटर की तस्करी जोरो पर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज कस्बे में मटर और छुहारे की तस्करी चरम सीमा पर चल रही है।

ग्रामीणों की सूचना मिलने पर कस्बे के एक घर से बृजमनगंज पुलिस ने 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया हैजिस पर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

बता दें कि नेपाल से मटर और छुहारे की तस्करी कर कोल्हुई, होते हुए बृजमनगंज में मटर तस्कर रातों रात पहुंचाते है, फिर अपने सेट किए हुए दुकानों पर पहुंचा देते है। कुछ तस्कर गोदाम में माल इकट्ठा कर दूसरे जिले तक पहुंचा देते है। जिससे सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा हैं।

Published : 
  • 12 October 2020, 1:39 PM IST