महाराजगंज: बृजमनगंज कस्बे में कनाडियन मटर की तस्करी जोरो पर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज कस्बे में मटर और छुहारे की तस्करी चरम सीमा पर चल रही है।
ग्रामीणों की सूचना मिलने पर कस्बे के एक घर से बृजमनगंज पुलिस ने 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है, जिस पर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।
बता दें कि नेपाल से मटर और छुहारे की तस्करी कर कोल्हुई, होते हुए बृजमनगंज में मटर तस्कर रातों रात पहुंचाते है, फिर अपने सेट किए हुए दुकानों पर पहुंचा देते है। कुछ तस्कर गोदाम में माल इकट्ठा कर दूसरे जिले तक पहुंचा देते है। जिससे सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा हैं।