देखिये, ईंट निकाल रहे मजदूर बोरवेल ढहने से कैसे दबे, बचाव कार्यों में जुटा प्रशासन

ईंट निकाल रहे दो मजदूर बोरवेल ढहने से उसके नीचे दब गये। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। देखिये, कैसे हो रहा है बचाव कार्य

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2020, 5:03 PM IST

एटा/अलीगंज: नयागांव थाना क्षेत्र के नगला गुलाल में रविवार को उस समय भारी दहशत मच गयी, जब दो मजदूर बोरवेल गिरने से उसके नीचे दब गये। मजदूरों को बचाने के लिये पुलिस-प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब दो मजदूर बोरबेल से ईंट निकाल रहे थे। बोरवेल टूटकर अचानक गिर पड़ा, जिसके नीचे मजदूर दब गये।

ग्रामीणों की सूचना के बाद सीओ अलीगंज अजय भदौरिया के नेतृत्व में नयागांव व अलीगंज कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। खबर लिखे जाने के वक्त जेसीबी मशीन से बोरवेल के पास की खुदाई की जा रही थी, ताकि मजदूरों को बाहर निकालकर बचाया जा सके। 
 

Published : 
  • 24 May 2020, 5:03 PM IST