Site icon Hindi Dynamite News

इस वजह से विराट हैं दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी: ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ब्रेट ली का कहना है कि इस वजह से विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस वजह से विराट हैं दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी: ब्रेट ली

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ब्रेट ली का कहना है कि कोहली के अंदर रन बनाने की भूख है और इसी वजह से वो आज इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाब हैं।

वहीं ब्रेट ली का कहना है कि ‘कोहली की तकनीक त्रुटिहीन है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने आप में काफी सुधार किया है और अब उनकी तकनीक काफी अच्छी हो गई है। आगे उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले विराट के बारे में ऐसा कहा जाता था कि वो विकेट के पीछे कैच दे देते थे। पहले की तुलना में उन्होंने अपने आप में काफी बदलाव किया है।

आगे ब्रेट ली ने कहा कि विराट एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी जरूर हैं लेकिन उनकी मानसिक मजबूती और काफी रन बनाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही वो आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

Exit mobile version