गुरुग्राम: दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में एक ईमेल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है।
Bomb Threat
➡️गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी
➡️पुलिस और बम स्कवायड दस्ता मौके पर मौजूद#Gurugram #Bombthreat #AmbiencMall pic.twitter.com/TezHPuXuR3
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 17, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना के बाद बाम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।