Site icon Hindi Dynamite News

खेत में बम फटने से किसान जख्मी, कई बम बरामद

रोजमर्रा के कामों में व्यस्त किसान उस समय गंभीर रूप से जख्मी हो गया जब उसके खेत में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका खेत में बम फटने के कारण हुआ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खेत में बम फटने से किसान जख्मी, कई बम बरामद

शाहजहांपुर:  यहाँ के पुवायां क्षेत्र के गांव चौड़ेरा में अपने रोजमर्रा के कामों में ब्यस्त किसान उस समय  गंभीर रूप से जख्मी हो गया जब उसके खेत में अचानक धमाका हो गया। बताया जाता है कि यह धमाका खेत में बम फटने के कारण हुआ। जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके से कई बम मिले जिन्हें निष्क्रिय किया गया। खेत में अभी और बम होने की संभावना जताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक चौड़ेरा गांव में शब्बीर आज दोपहर में अपने एक खेत में काम कर रहा था, इस दौरान मिट्टी में फावड़ा चलाते समय अचानक विस्फोट हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरेली से बम स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया। टीम ने मौके से तीन फुटबाल जैसे बम बरामद हुए है। बम निरोधक दस्ते ने बमों को पानी में डालकर डिफ्यूज कर दिया। बमों को थाने लाया गया जहां उनकी जांच की जा रही है। घायल को पुवायां सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक यह बम जानवरों को भगाने के लिए प्रयोग वाले हो सकते है।

Exit mobile version